उत्तराखंड में बीते दिनों बारिश और बर्फबारी के बाद से पहाड़ों से लेकर मैदानों तक ठंड में भारी इजाफा हुआ है। वहीं बर्फबारी के बाद चमोली जनपद में तबाही मच गई है। औली जाने वाले पर्यटकों को ज्योतिर्मठ में ही रोक दिया गया है। मौसम विभाग ने आज फिर से कुछ पर्वतीय जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार आज यानि सोमवार को भी प्रदेश के पर्वतीय जिलों में मौसम में फिर से बदलाव आने की संभावना है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में आकाशीय बिजली चमकने के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
पूर्वानुमान के अनुसार तीन मार्च के बाद प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हुआ है। ऐसे में तीन मार्च के बाद प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत