आज होली के दिन पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछरें पड़ने का पूर्वानुमान है। ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, तो कहीं-कहीं तेज धूप भी खिली रहेगी.
देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में धूप खिलने के साथ ही आंशिक बादल छाने और बूंदाबांदी होने की संभावना है।
तेज धूप के कारण मार्च के महीने में भी जून जैसी तपिश महसूस की जा रही है। यहां तक कि देहरादून का तापमान अभी से 30 डिग्री सेल्सियस पार होने लगा है। हालांकि एक-दो दिनों से ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। कहीं तेज धूप निकली है तो कहीं बादल छा रहे हैं।
गुरुवार को देहरादून में कहीं-कहीं सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि पूरा दिन तेज धूप खिली रही। पहाड़ी क्षेत्र से लेकर मैदानी जिलों तक चटक धूप खिलने से पारा भी बढ़ा हुआ है।
वही तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गरज- चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हरिद्वार, उधम सिंह नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में चटख धूप खिलने के आसार हैं। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाएंगे और दोपहर में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। आकाशीय बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में शुक्रवार को हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। राज्य के पर्वतीय इलाकों में भी बारिश हो सकती है। वहीं मैदानी इलाकों देहरादून और हरिद्वार में तेज हवाओं का अलर्ट है। ये हवाएं 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक चल सकती हैं। नैनीताल में भी तेज हवाओं का अलर्ट है।
वहीं राज्य में 17 मार्च तक मौसम के खराब रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। राज्य के अधिकतर जिलों में तेज हवाएं चलेंगी। हल्की और मध्यम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत
धामी मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार जल्द, पढ़े पूरी ख़बर.