इस सीजन भी उत्तराखंड में गर्मी खूब परेशान करेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अप्रैल-मई में मैदान से लेकर पहाड़ तक पारा चढ़ेगा। इसके चलते मैदानी इलाकों में गर्म हवाएं चलने से लू परेशान करेगी। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया, अप्रैल-मई में गर्मी के नए रिकॉर्ड बनने के आसार हैं।
उत्तराखंड में 4 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा। अप्रैल महीने का पहला सप्ताह भी गर्मी भरा रहने वाला है। अगले दो दिनों में प्रदेश का मौसम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है ।
इस सीजन में उत्तराखंड में गर्मी खूब सताएगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अप्रैल और मई महीने में मैदान से लेकर पहाड़ों तक पारा बढ़ेगा। मैदानी क्षेत्रों में गर्म हवाएं चलने से लोग जीना मुहाल हो जाएगा।
More Stories
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत
धामी मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार जल्द, पढ़े पूरी ख़बर.