देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव कराए जाने को लेकर आज घंटाघर तक जुलूस निकाला। प्रदर्शन के लिए काफी संख्या में छात्र पहुंचे। जिन्हें रोकने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका।
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राजकीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ ने राज्य सरकार के शासनादेश के आधार पर जनहित याचिका को निस्तारित कर दिया है।
छात्रों ने फूंका मंत्री धन सिंह रावत का पुतला
छात्रों ने छात्र चुनाव ना कराए जाने से नाराज होकर मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका। घंटाघर पर हंगामा कर रहे छात्रों को पुलिस काफी देर तक कोशिश करती रही। जिसके बाद छात्र वहीं पर बैठ गए। बता दें कि केवल राजधानी देहरादून ही नहीं प्रदेशभर में छात्र विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत