हल्द्वानी के प्रतिष्ठित स्कूल की छात्रा से पांच युवकों ने दिल्ली के होटल में सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाले पिता की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने किशोरी को पांच दिन पहले किशोरी को दिल्ली से बरामद कर लिया है. पुलिस ने जब किशोरी से पूछताछ की तो पता चला कि पांच युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया है. पुलिस ने होटल में सीसीटीवी की मदद और वहां दी आईडी की मदद से आरोपियों तक पहुंची. बता दें आरोपी युवकों में से दो दिल्ली और तीन महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. किशोरी के मेडिकल में रेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को जल भेज दिया है.
ये हैं आरोपी
- संदेश संभाजी चिपलेकर(25) पुत्र संभाजी चिपलेकर निवासी कामोठे] नवी मुंबई जिला रायगढ़ तहसील पनवेल कामोठे गांव नियर हनुमान मंदिर हाउस नंबर 1063
- रोशन चिन्तामन पाटिल(29) पुत्र चिन्तामन राघुनाथ पाटिल निवासी कामोठे गांव हाउस नंबर 137 सेक्टर 14 नियर हनुमान मंदिर जिला रायगढ़ महाराष्ट्र थाना कामोठे।
- योगेश रमेश नाईक(34) पुत्र रमेश नाईक निवासी असूद गांव पोस्ट कलम वोली तहसील पनवेल जिला रायगढ़ महाराष्ट्र थाना खादेश्वर।
- आशीष पुत्र रेवा राम अगरकर(30) निवासी हाउस नंबर 49 मोहम्मदपुर विलेज, आरके पुरम सैक्टर 12 नई दिल्ली 110066 थाना सेक्टर 12 आरकेपुरम नई दिल्ली।
- साहिल कुमार(24) पुत्र पूरन सिह निवासी बसंत विहार शिवाकैंप हाउस नंबर 544 थाना बसन्त विहार साउथ वेस्ट नई दिल्ली 1005
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत