.jpg)
पीएमओ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार देने की घोषणा की।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अल्मोड़ा सड़क हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।’
बस नैनीडांडा के किनाथ से रामनगर जा रही थी। जैसे ही बस मार्चुला के पास पहुंची तो सारड बैंड के पास नदी में गिर गई। बस के नदी में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग बस से छिटककर नीचे गिर गए। घायल लोगों ने ही जानकारी दूसरों तक पहुंचाई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य चलाया। घायलों को अस्पताल ले जाने का काम किया।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन, कमिश्नर कुमाऊं मंडल और डीएम अल्मोडा से फोन पर बात की. एसडीआरएफ के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. बचाव एवं राहत कार्य शुरू हो गया है. चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और देखते ही देखते बस गहरी खाई में समा गई.
इसके बाद घायल लोगों ने कंट्रोल रूम को हादसे की सूचना दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि सल्ट और रानीखेत से टीमों को घटनास्थल भेजा गया है. जिस जगह यह हादसा हुआ है, वह पौड़ी-अल्मोड़ा सीमा के नजदीक है.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत