शहर में बढ़ते दबाव से लोग परेशान हैं. जिसे देखते हुए देहरादून के जिलाधिकरी ने एसएसपी देहरादून के साथ यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. बता दें आला अधिकारियों ने बाइक से शहर में यातायात के दबाव वाले स्थानों का भ्रमण किया. इसके साथ ही पलटन बाजार का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान डीएम ने कहा कि सहारनपुर चौक समेत जहां भी सीवर लाइन आदि का कम चल रहा है, संबंधित कंपनी को पहले एक जगह का काम पूरा करने के बाद ही आगे का काम शुरू करने की अनुमति दी जाएगी।
इस दाैरान उन्होंने फ्लाई ओवर के नीचे पार्किंग की संभावनाएं तलाशी। साथ ही संबंधित विभागों से इसके रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा शहर के चौराहों और डिवाइडर आदि की चौड़ाई को जरूरत के अनुसार परिवर्तित कर मार्गों को सुगम बनाने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने महिला सुरक्षा सहायता केंद्र में बाजार खुलने से लेकर बंद होने तक महिला पुलिसकर्मियों और महिला गोरा चीता की नियुक्ति करने के निर्देश दिए. डीएम देहरादून और एसएसपी देहरादून द्वारा पलटन बाजार में आई महिलाओं के संग वार्ता कर सुरक्षा संबंधी पहलुओं पर उनकी राय जानी. इसके साथ ही महिला सुरक्षा की दृष्टि से बाजार में संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां सीसीटीवी कैमरों की संख्या को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत