दून के एक प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल में आठवीं के छात्र के यौन-उत्पीड़न का विवाद अभी शांत नहीं हुआ है, अब एक और प्रतिष्ठित स्कूल में 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना स्कूल परिसर में शनिवार को छुट्टी के दौरान की है।
आरोप है कि 12वीं का एक छात्र 10वीं की छात्रा को जबरन योग क्लास में ले गया और उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। स्कूल गेट के बाहर बेटी का इंतजार कर रहे पिता जब उसे तलाश ने भीतर पहुंचे तो चीखने की आवाज सुनी।
स्कूल प्रबंधन ने जानकारी मिलने के बाद छात्रा की तलाश शुरू की. इस दौरान क्लास के अंदर जाकर देखा तो 12वीं का छात्र छात्रा के साथ गंदी हरकत कर रहा था. सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने किशोर को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेजा दिया है. घटना के बाद से स्कूल प्रबंधन में भी हड़कंप मचा हुआ है.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत