लोगों को अपने वाहन में लिफ्ट देकर ठगी का शिकार करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का कोतवाली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से दो पर जनपद देहरादून के अन्य थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि प्रदेश के बाहर के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपियों से नकदी व गहने भी बरामद किए गए हैं।
कोतवाली मुख्य निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि 12 सितंबर को दो अलग-अलग लोगों ने इस संबंध में ऋषिकेश कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उत्तरकाशी जिले के ग्राम सभा अदनी रौंतल तहसील चिन्यालीसौड़ निवासी खिलानंद नौटियाल ने बताया कि वह सुबह करीब 7.15 बजे ऋषिकेश बस स्टेशन से उत्तरकाशी जाने वाली सड़क पर इंतजार कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति उनके पास आया और सफेद रंग की कार में उसे ले जाया गया, जहां आश्वासन दिया गया कि वह उन्हें उत्तरकाशी ले जाएगा। उनके मुताबिक कार में ड्राइवर समेत तीन लोग सवार थे, आरोप है कि आगे बढ़ते हुए उन्होंने उनका आधार कार्ड भी मांगा। इसके बाद उक्त लोगों ने उससे 18 हजार रुपये नकद ले लिए और एक लिफाफे में रख लिए। आरोप है कि भद्रकाली पहुंचने पर उक्त लोगों ने उसे एक खाली लिफाफा दिया और उसे कार से बाहर निकलने के लिए मजबूर किया।
कोतवाल आरएस खोलिया ने बताया कि आरोपियों की पहचान अब्दुल मलिक निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली, जगत सिंह बिष्ट निवासी ग्राम बासबाडा, नंदानगर जनपद चमोली, मोहम्मद कासिब निवासी मोहल्ला बल्ली मरान चांदनी चौक दिल्ली के रूप में हुई है। कोतवाल ने बताया कि मोहम्मद कासिब व जगत सिंह के खिलाफ डोईवाला, रायवाला व नेहरू काॅलोनी थाने में भी मुकदमे दर्ज हैं।
इन्होंने कराया था मुकदमा दर्ज
बीते 12 अगस्त को चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी निवासी खिलानंद नौटियाल ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। ठगों ने उनसे 18 हजार रुपये ठग लिए थे। दूसरा मुकदमा कीर्तिनगर निवासी चैतूराम ने दर्ज कराया था। वह कीर्तिनगर जाने के लिए एक युवक की कार में बैठे थे। उनसे 43 हजार रुपये और सोने की अंगूठी ठग लिए थे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत