बाल संरक्षण गृह पौड़ी में एक किशोर ने आत्महत्या कर ली। पोक्सो के मामले में किशोर सुधार गृह में बीते जून माह से था। स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया।
तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह रावत ने बताया कि बाल सुधार गृह में 17 वर्षीय एक किशोर ने बाथरुम में टी-शर्ट के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। एसएसपी पौड़ी ने बताया कि अब तक आत्महत्या के कारणों का पता अभी नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया कि परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत