उत्तराखंड में सोमवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात और निचले इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऊंचाई वाले इलाकों में रविवार देर शाम से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, केदारनाथ, हर्षिल, यमुनोत्री धाम सहित आसपास की पहाड़ियों में हल्का हिमपात हुआ। जबकि निचले इलाकों में बादल छाए रहे।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 19 फरवरी की शाम से पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। जबकि पहाड़ों इलाकों में 2500 मीटर ऊंचाई तक हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 2200 मीटर तक के इलाकों जैसे धनोल्टी, नैनीताल में भी हल्की बर्फबारी हो सकती है। जबकि 23 फरवरी से मौसम साफ बना रहेगा। बता दें रविवार को सुबह से ही राजधानी देहरादून में पूरे दिन भर बादल छाए रहे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत