हरिद्वार में पुलिस ने रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से लापता 15 वर्षीय किशोरी का शव मिलने के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि निकाह का दबाव बनाने पर प्रेमी ने ही किशोरी से पीछा छुड़ाने के लिए गला दबाकर हत्या की थी। बाद में कट्टे में भरकर शव को गंगनहर में फेंक दिया था।
परिजन उसे ढूंढते रहे, पुलिस से मदद भी मांगी। दो दिन पहले लड़की की लाश आसफनगर झाल से बरामद हुई। अब पता चला है कि किशोरी की हत्या की गई थी, और इस हत्याकांड को उसी के प्रेमी ने अंजाम दिया। प्रेमी किशोरी से पीछा छुड़ाना चाहता था, इसलिए उसने गला दबाकर किशोरी की हत्या कर दी। घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने किशोरी की हत्या के आरोप में सलेमपुर निवासी अजीम को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रेस कांफ्रेंस में हत्याकांड का पर्दाफाश किया।
बताया कि आरोपी अजीम का किशोरी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। किशोरी निकाह करने का दबाव बना रही थी, लेकिन वह उससे अपना पीछा छुड़ाना चाहता था।
27 जनवरी की रात दोनों के बीच फोन पर घंटों बात हुई। फिर घर से कहीं दूर चलने की बात कहकर मिलने के लिए बुलाया। जहां गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शव को कट्टे में डालकर बुग्गी से ले जाकर गंगनहर में फेंक दिया।
शुरुआत जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर सहारनपुर निवासी एक युवक को मुकदमे में नामजद कर पूछताछ की गई थी। क्योंकि किशोरी उससे भी फोन पर बातचीत करती थी। पुलिस के अनुसार दूसरे युवक से बात करने का पता चलने पर आरोपी अजीम किशोरी से खफा हो गया था।
बाद में फिर अजीम की किशोरी से बातें होने लगीं। आरोपी ने पुलिस का ध्यान भटकाने की कोशिश की। जिसमें युवती के सहारनपुर चले जाने की बात की गई थी। लेकिन काॅल डिटेल से सारा मामला खुल गया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत