नैनीताल जिले के हल्द्वानी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सिंधी चौराहे पर एक एक युवक ने अपने पिता और भाई से मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने वजह सुनी तो पुलिस भी हैरान हो गई।
हल्द्वानी में एक युवक अपने पिता और भाई के साथ चौराहे पर मारपीट कर रहा था। जब पुलिस वहां पहुंची और मारपीट को रोककर विवाद की वजह पूछी तो पता चला कि युवक एक किन्नर से प्यार करता है। शनिवार को उसने किन्नर से शादी कर ली और उसे घर ले आया।
जब परिवार वालों ने इसका विरोध किया तो वो किन्नर के साथ उसके घर चला गया। घर से निकलने की बात सुनते ही युवक का पिता और दो भाई उसे रोकने के लिए पीछे दौड़े। सिंधी चौराहे पर होलिका चौराहे के पास उन्होंने युवक को पकड़ लिया। इसके बाद उसे घर ले जाने की कोशिश करने लगे। इसी बीच युवक ने यह कहते हुए कि ‘शादी की है इससे पत्नी है मेरी’ जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। युवक के पिता ने जब जबरन ले जाने की कोशिश की तो युवक ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद युवक के भाइयों ने जब रोका तो उनसे भी मारपीट की।
पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाकर बातचीत की। जिसके बाद युवक घर जाने के लिए नहीं माना। युवक चिल्लाता रहा कि मैंने इस से शादी की है ये पत्नी है मेरी। इसे सुनकर वहां खड़े सभी लोग हैरान हो गए। बहुत समझाने के बाद भी जब युवक नहीं माना तो परिजनों ने भी हार मान ली।
युवक किन्नर के साथ उसके घर चला गया। निराश पिता और भाई भी पुलिस के समझाने पर घर लौट गए। जानकारी के मुताबिक युवक और उसके पिता हल्द्वानी के ही अलग-अलग विभाग में कर्मचारी हैं। घटना के बाद से परिजन हैरान हैं।
कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मामला शांत करा दिया गया था। किसी भी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत