अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अब एक्स पर डाले अपने नए वीडियो को लेकर वह चर्चा में हैं। वह गढ़वाली गाने पर एसडीआरएफ के जवानों संग डांस करते नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने लिखा है, कि सिलक्यारा सुरंग ऑपरेशन की सफलता पर जश्न।
उत्तरकाशी में सुंरग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने में अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स की अहम भूमिका रही। जिसके चलते अर्नोल्ड डिक्स लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो गढ़वाली गाने पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने सुरंग से मजदूरों के बाहर आने की खुशी में एसडीआरएफ के जवानों संग डांस कर जश्न मानाया। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो गढ़वाली गाने पर एसडीआरएफ के जवानों संग डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को खुद अर्नोल्ड डिक्स ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में सुरंग से सभी 41 श्रमिकों के सुरक्षित बाहर निकालने पर अर्नोल्ड डिक्स ने कहा था कि सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात है। सभी माता-पिता को उनके बच्चों को घर पहुंचाने में मदद करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने एक अद्भुत टीम के रूप में काम किया। भारत के पास सबसे अच्छे इंजीनियर हैं।
इस सफल मिशन का हिस्सा बनना बहुत खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि मुझे मंदिर जाना है क्योंकि जो हुआ उसके लिए मैंने धन्यवाद देने का वादा किया था। यदि आपने ध्यान नहीं दिया है, तो हमने सिर्फ एक चमत्कार देखा है। वहीं वीडियों में गीत के जरिए बाबा बौखनाथ का धन्यवाद किया जा रहा है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत