नवंबर माह में एक बार फिर जाते-जाते कड़ाके की ठंड बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 30 नवंबर तक पहाड़ी क्षेत्रों में छुटपुट बारिश और 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली क्षेत्र में हल्की बर्फबारी होने की संभावना जताई है। हालांकि दिसंबर के पहले सप्ताह में मौसम साफ रह सकता है।
आज पर्वतीय क्षेत्रों उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों खासकर हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर में कोहरा छा सकता है, जबकि दून में बादल छाए रहेंगे। दून का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 3500 मीटर के अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना जताई है। मसूरी में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई। लोग ठंड से ठिठुरते रहे। यहां सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे। लोगों ने ठंड से बचने के लिए कई जगह अलाव भी जलाए। शहर के हाथी पांव, पर्यटक स्थल कंपनी गार्डन, कैमल बैक, लंढौर रोड, पालिका रोड, मालरोड सहित कई स्थानों पर लोग अलाव जलाते दिखे।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश में आने वाले दो दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसके चलते पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं,वहीं उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में हल्का कोहरा जाने के आसार भी जताए हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत