तीन राज्यों में बीजेपी की जीत की खबर के सामने आते ही उत्तराखंड बीजेपी जश्न मना रही है। मसूरी से लेकर रूड़की तक कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।
चुनावी नतीजे सामने आने पर सीएम ने जताई खुशी
सीएम धामी ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है। तेलंगाना में भी हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है। इसके अलावा हम छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारी बहुमत से जीते हैं। सीएम धामी ने कहा कि जनता परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति समझ गई है।
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली जीत के बाद देहरादून में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय मे ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। जीत के जश्न में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी शामिल हुए।
देहरादून स्थित भाजपा मुख्यालय में सीएम धामी और प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी ने तीन राज्यों में जीत का जश्न धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी समेत केंद्र व सभी राज्य नेतृत्व को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने 2024 को लेकर भाजपा के पक्ष में अपनी राय बता दी है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए इसे डबल इंजन की भाजपा सरकारों के सुशासन की जीत और सनातन विरोधियों की हार बताया है।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी जीत की ओर आगे बढ़ रही है। इस खबर के सामने आते ही पूरे देश में बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। उत्तराखंड में बीजेपी कार्यकर्ता इसका जश्न मना रहे हैं। मसूरी में तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत के उपलक्ष्य में माल रोड स्थित ग्रीन चौक पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और जीत का जश्न मनाया।
इस दौरान ढोल नगाड़ों की थाप पर भाजपा कार्यकर्ता ने जमकर नृत्य किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर सीएम पुष्कर धामी ने कहा, जनता ने बता दिया है कि 2024 में भाजपा प्रचंड जीत के साथ मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली में आने वाली है।
उन्होंने कहा, ये जीत हमारी राज्य सरकारों के सुशासन की जीत है, तुष्टिकरण, परिवारवाद व सनातन विरोधियों के खिलाफ जीत है। केंद्र और संबंधित प्रदेश नेतृत्व समेत जनता को बधाई देते उन्होंने कहा, लोकसभा चुनावों का यह सेमीफाइनल हमने जीता है और जनता ने फाइनल चुनावों के परिणामों का इशारा कर दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ये जीत मोदी जी के विकास का मंत्र और जनता के विश्वास की जीत है। उन्होंने कहा, आज जनता केंद्र व राज्य की योजनाओं को धरातल पर देख रही है और उसका लाभ ले रही है। जनता ने जातिवाद की राजनीति को नकार कर विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मत दिया है।
उन्होंने कहा तेलांगना में भी पार्टी ने सीटों एवं मत प्रतिशतों में इजाफा कर दक्षिण में भी लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक कमल खिलाने की शुरुआत हो गई है। भट्ट ने कहा कि चुनावों में मिली जीत ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा के पक्ष में लहर की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा, इन राज्यों में जीत के बाद मोदी जी पहली बार 8 दिसंबर को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
रूड़की में खानपुर के पूर्व विधायक प्रणव सिंह ने आपने रूडकी कार्यलय पर तीन राज्यो में भाजपा की सरकार आने की खुशी में जमकर जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटने का काम किया। प्रणव सिंह ने कहा कि तीनों राज्यो में भाजपा पूर्ण बहुमत से आई है जिसको देखकर लगता है कि उत्तराखंड में धाकड़ धामी और केंद्र में नरेंद्र मोदी जी का जलवा आज भी बरकरार है। जिसके चलते इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत