हरिद्वार में बुधवार तड़के स्नान कर रहे एक कांवड़िया गंगा में डूब गया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कांवड़िये का रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला। जिसके बाद कांवड़िये ने पुलिस का आभार जताया।
बुधवार को एक कांवड़िया जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचा था। वह गंगा स्नान कर रहा था कि इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव में बहने लगा। ये देख श्रद्धालुओं ने मौके पर चीख पुकार शुरू कर दी।
जल पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंच कर गंगा में डूब रहे कांवड़िये को गंगा से बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि गंगा में डूब रहे दिल्ली के कांवड़िये का जल पुलिस की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल दिया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत