उत्तराखंड के रूड़की में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। यहां ट्रेन की चपेट में आने से एक रिलवे कर्मचारी की मौत हो गई। रुड़की के झबरेडा थाना क्षेत्र मैं इकबालपुर के पास ट्रेन की चपेट में आकर रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
मृतक की पहचान किशन कुमार के रूप में हुई। कर्मचारी की मौत के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
पत्नी पर लगाए हत्या के लिए उकसाने के आरोप
घटना की जानकारी मिलने के बाद युवक के स्वजन और रेलवे कर्मचारी अस्पताल पहुंचे। स्वजनों ने किशन की मौत के लिए कर्मचारी की पत्नी और उसके ससुराल वालों पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगया है। जानकारी के मुताबिक मृतक के साथियों ने भी बताया कि किशन पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। किशन के ससुराल पक्ष और उसकी पत्नी आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे। जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत