रुड़की शहर में दो अलग-अलग जगह पर दो कांवड़िये गंगनहर में डूबकर लापता हो गए। पुलिस और गोताखोरों ने दोनों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। मीठापुर बदरपुर दिल्ली निवासी कांवड़िया लक्की (18) अपने दोस्त नितिन के साथ हरिद्वार गंगाजल लेने आया था। बुधवार को वह कांवड़ लेकर निकला था। रात को दोनों रुड़की पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि लक्की रात के समय दोस्त के साथ नगर निगम कार्यालय के सामने गंग नहर की सीढ़ियों पर सो रहा था। अचानक ही उसका नियंत्रण बिगड़ गया और वह गंग नहर में गिर गया। उसे गंग नहर में गिरता देख शोर मचा दिया।
जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस भी आ गई। जल पुलिस के गोताखोरों ने कावड़ यात्री को बचाने का काफी प्रयास किया ,लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। इस दौरान मौके पर हड़कंप की स्थिति रही।
वहीं दूसरा मामला सोलानी पार्क के पास हुआ। बताया गया कि कावड़ यात्री शिवम (24) निवासी कालका गोविंदपुरी नवजीवन कैम्प दिल्ली पीने दोस्त दीपक, सन्नी, संजय,वरुण अर्जुन के साथ जल लेने के लिए हरिद्वार आया था। गुरुवार की रात में सभी लोग सोलानी पार्क के पास आकर रुके। सभी कावड़ यात्री गंग नहर किनारे खड़े होकर चाय पीने लगे।
अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गंगनहर में गिर गया। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह डूबकर लापता हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। साथ ही जल पुलिस के साथ मिलकर दोनों की तलाश की जा रही है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत