उत्तराखंड के अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा हो गया। विश्वनाथ नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई। हादसा नदी में नहाने के दौरान हुआ। जानकारी के मुताबिक, भावना नेगी(17) और उसका भाई आदित्य नेगी (16) निवासी बख सोमवार को नहाने के लिए विश्वनाथ नदी में गए थे, लेकिन देर शाम तक दोनों घर नहीं लौटे। उनकी घर वापसी न होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल लोकेशन के अनुसार विश्वनाथ क्षेत्र में दोनों की खोजबीन शुरू की।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों की खोजबीन शुरू की। एसडीआरएफ और अल्मोड़ा फायर यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंची।
जिसके बाद नदी के आस-पास सघन चकिंग अभियान चलाया गया। देर रात तक सर्च अभियान चलने के बाद रात एक बजे दोनों बच्चों के शव भैसोड़ाफार्म के पास से बरामद किए गए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
शवों के बरामद होने के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक भाई-बहन अल्मोड़ा के बक गांव के रहने वाले थे। इस हादसे में जान गंवाने वालों में आदित्य नेगी और भावना नेगी की मौत हो गई।
एक साथ दोनों की बच्चों की मौत की खबर से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस घटना से गांव के साथ ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि उनके पिता की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है। इसके बाद दोनों की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत