उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को आपदा की दृष्टि से सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मानसून पहुंच चुका है। लिहाजा एनडीआरएफ, पीडब्ल्यूडी, आईटीबीपी और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहते हुए कार्य करें। दुर्घटना संभावित इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है. ज्यादा बारिश वाले इलाकों में खास तौर से नजर रखने और किसी भी आपदा की स्थिति में तत्काल राहत काम शुरू करने को कहा गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने खुद आपदा नियंत्रण कक्ष का भी दौरा किया स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं से भी मौसम को देखते हुए यात्रा करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर मौसम खराब हो तो आगे यात्रा न करें.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत