हरिद्वार जिले के रूड़की शहर में एक रेलवे पुल पर सेल्फी ले रहे दो किशोरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। लक्सर थाने की प्रभारी ममता गोला ने सोमवार को बताया कि दुर्घटना शनिवार की शाम की है, उस वक्त सिद्धार्थ सैनी (19) और शिवम सैनी (16) डोसनी रेलवे पुल पर सेल्फी लेते समय वहां से गुजर रही दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए।
दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंचे और शवों को घटनास्थल से उठाकर ले गए। सूचना मिलने पर जीआरपी एवं सिविल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन मौके पर शव नहीं मिले। जानकारी करने पर पता चला मृतक किशोरों के स्वजन उनके शव उठा ले गए हैं।
जीआरपी थानाध्यक्ष ममता गोला ने बताया कि दोनों किशोर डोसनी स्टेशन के पास सोलानी नदी पुल पर सेल्फी ले रहे थे, जिनकी ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि उनके पहुंचने से पहले ही स्वजन दोनों किशोरों के शव उठा ले गए।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत