उत्तराखंड के श्रीनगर में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। मलेथा-टिहरी राजमार्ग पर यात्रियों की कार खाई में गिर गई। इस दौरान एक यात्री की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार दोपहर करीब चार बजे की है। एक ही परिवार के छह लोग डुंडा(उत्तरकाशी) से केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे थे। डांगचौरा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
एक की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल
इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन एक यात्री की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। लेकिन बाकी पांच घायलों को पुलिस ने रेस्क्यू कर बेस चिकित्सालय श्रीनगर पहुंचाया। बताया जा रहा है कि पांचों घायल अभी खतरे से बाहर हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत