देहरादून में एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा एक नाबालिग से दुष्कर्म और गर्भपात करवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
यहां समुदाय विशेष के युवक द्वारा एक नाबालिग का रेप किया गया और इसके बाद गर्भपात करवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी ओवेस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित के पिता ने बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री उम्र 17 वर्ष के पेट में दर्द हुआ। पुत्री से पूछा तो वह रोने लगी और बताया कि एक लड़का जिसका नाम उवैश कुरैशी है और वह मुस्लिम बस्ती गांधी ग्राम में रहता है। उन्होंने बताया कि ओवेस पुत्र जुल्फिकार निवासी इरफान वाली गली गांधीग्राम द्वारा उनकी बेटी को आते जाते परेशान किया जाता था। एक दिन उसने घर में घुसकर उनकी बेटी से दुष्कर्म किया। इसके बाद जब उसके गर्भवती होने की बात सामने आई तो उसकी इच्छा के बगैर उसका गर्भपात कराया गया। पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत