केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि 2024 में भाजपा 400 से ज्यादा सीटें जीत सकती है। देश की जनता पीएम मोदी को पसंद करती है। लोगों को मालूम है कि देश का विकास अगर कोई कर सकता है तो वह पीएम नरेंद्र मोदी हैं।
उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध से लेकर अमेरिका से दोस्ती और भारत की आत्मनिर्भरता के मुद्दे पर भी खुलकर अपनी बात रखी। भट्ट ने उत्तराखंड के विकास और प्राकृतिक नुकसान को लेकर भी सरकार की रणनीति के बारे में बताया।
पूरी तरह से आत्मनिर्भर होने की तरफ बढ़ रहे हैं हम
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज हम पूरी तरह से आत्मनिर्भर होने की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले हम दूसरे देशों के पास मदद के लिए जाते थे। एक रॉकेट दे दो, एक फाइटर जेट दे दो इस तरह से मांगते थे। यहां तक की पहले बुलेट पूफ्र जैकेट भी देश में बाहर से मंगवाई जाती थी।
उन्होंने कहा कि 1962 का युद्ध हम लोगों ने देखा कि कैसे हमारी सेना पीटी वाले जूते में लड़ी था। जो स्थिति उस समय थी वो आज पूरी तरह से बदल गई है। आज हम पूरी तरह से आत्मनिर्भर हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत