ऋषिकेश श्रीनगर हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है, ऋषिकेश की ओर जा रही बस और डंपर के बीच आनंद काशी होटल गुलर के पास आपस में टक्कर हो गई. बस में 30 यात्री सवार थे. जिसमें से 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें 108 एंबुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश ले जाया गया. हालांकि, अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें ऋषिकेश भेज दिया गया है.

सभी घायलों को चल रहा एम्स में उपचार
घायलों की पहचान बस चालक देवेंद्र सिंह (45) पुत्र महिपाल सिंह निवासी चमोली, साहिल उमर (22) निवासी हरियाणा, मनोज ठाकुर (24) पुत्र शेर सिंह निवासी मध्य प्रदेश, हिमांशु चौहान (26) पुत्र विपिन कुमार निवासी उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। सभी घायलों को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है।

More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत