देश के 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक, उत्तराखंड में विराजमान बाबा केदारनाथ के मंदिर को लेकर एक बार फिर नया विवाद खड़ा हो गया है. अभी केदारनाथ धाम के गर्भगृह में लगाई गई सोने की परतों पर पॉलिश का विवाद थमा नहीं था कि एक और वीडियो सामने आया. नए वीडियो में एक महिला केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाती नजर आ रही है. नोट उड़ाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही बीकेटीसी हरकत में आया है। वायरल वीडियो का सोनप्रयाग पुलिस ने संज्ञान लेते हुए महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बीकेटीसी ने दिए थे जांच के आदेश
वीडियो के सामने आने के बाद बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष ने इस पर संज्ञान लेते हुए इस पर नाराजगी जताई है। उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
यह वीडियो एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है, जो दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा रहा है, जब महिला गर्भगृह में पैसे उड़ा रही है तो उसके पास कुछ तीर्थ पुरोहित हैं, जो महिला को ऐसा कृत्य करने से नहीं रोक रहे हैं. बताया यह भी जा रहा है कि जब महिला ने ऐसा कृत्य किया तो उस दौरान बद्री-केदार मंदिर समिति के कर्मचारी भी मंदिर के भीतर मौजूद थे. उन्होंने भी महिला को ऐसा करने से नहीं रोका. इस वीडियो में देखकर हैरानी हो रही है कि महिला के पास खड़े तीर्थ पुरोहित मंत्रोच्चारण कर रहे हैं, जबकि नोट उड़ा रही महिला को रोकने का प्रयास तक नहीं किया जा रहा है.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत