देहरादून में सहसपुर थाना क्षेत्र के जस्सोवाला गांव में महिला और उसके दो मासूस बेटों के शव संदिग्ध हालात में घर के अंदर बिस्तर पर पड़े मिले। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव पिता को सौंप दिए। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
जानकारी के मुताबिक थाना सहसपुर अंतर्गत जस्सोवाला में एक महिला व दो बच्चे घर में मृत मिले हैं। तीनों की जहरीला पदार्थ के सेवन से मृत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
पुलिस जब घटना स्थल पहुंची तो सरोज पाल और दोनों मासूम बिस्तर में बेसुध पड़े थे। तीनों के शरीर ठंडे पड़ चुके थे। सरोज पाल बीए पास थी और हरबर्टपुर रोड स्थित एक स्कूल में पढ़ाती थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी ने बताया कि किचन में गैस के चूल्हे के ऊपर दाल और चावल पके हुए रखे थे।
पति-पत्नी के बीच अक्सर होता रहता था विवाद
मूल रूप से बनारस के रहने वाले इंद्रपाल पुत्र राम जसपाल उम्र 36 वर्ष निवासी शीतला पुल जस्सोवाला थाना सहसपुर देहरादून, सेलाकुई की एक कंपनी में नौकरी करते हैं।
उन्होंने कुछ साल पहले ही जस्सोवाला में मकान खरीदा था और पत्नी व दो बच्चों के साथ रह रहे थे। मंगलवार को महिला और दो बच्चों के शव घर के अंदर पड़े मिले। ग्रामीणों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
सोमवार की देर रात इंद्रपाल ने थाने पर आकर सूचना दी कि मेरी पत्नी और दो बेटों ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जहां पर इंद्रपाल की पत्नी सरोजा पाल व दोनों बेटे अंश व अर्णव अचेत अवस्था में मिले। बताया गया कि इंद्रपाल रोज की तरह बीते सोमवार को भी काम पर गया था। रात जब वह ड्यूटी से घर लौटा तो घर का दरवाजा उसे बंद मिला। आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आई, तो उसने आनन-फानन दरवाजे के ताले की कुंडी तोड़ी और अंदर गया।
तीनों को 108 एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।मंगलवार को फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पंचायतनामा की कारवाई कर पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
नाम पता मृतक:
- सरोजा पाल पत्नी इंद्रपाल उम्र 32 वर्ष
- अंश पुत्र इंद्रपाल उम्र 12 वर्ष
- अर्णव पुत्र इंद्रपाल उम्र 07 वर्ष
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत