अब अग्निवीर बनने के लिए पहले कामन एंट्रेंस परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। इसके बाद भी शारीरिक भर्ती में युवा भाग ले सकते हैं। अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, यूएस नगर के युवाओं की आनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू होगी।अल्मोड़ा भर्ती कार्यालय के भर्ती अधिकारी कर्नल आदित्य मिश्रा ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में भर्ती से जुड़ी जानकारियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा कार्यालय के अधीन बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और यूएसनगर जिले के युवा भर्ती के लिए 15 मार्च तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के साथ उन्हें परीक्षा शुल्क जमा करना होगा आनलाइन आवेदन फार्म भरने के लिए प्रवेश शुल्क 500 रुपया निर्धारित किया गया है। लेकिन अभ्यर्थियों को 250 रुपए ही जमा करने हैं। 50 फीसद धनराशि सेना के माध्यम से वहन की जाएगी। आवेदन फार्म के साथ आधार संख्या देना भी अनिवार्य है। इसके बाद 17 से 30 अप्रैल तक ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा होगी जिसमें सफल युवाओं को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा और यही परीक्षा उनकी अग्निवीर बनने की राह तय करेगी।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत