इंटरनेट मीडिया में भोटिया जनजाति की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी से गुस्साए भोटिया जनजाति के लोग सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार हजारों की संख्या में महिला पुरुष ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और सरकार से कार्रवाई की मांग की। इस पूरे मामले को लेकर चीन सीमा क्षेत्र के भोटिया जनजाति समुदाय के अध्यक्ष सुपिया सिंह राणा से बातचीत की गई।
उनसे इस मामले की सच्चाई, आक्रोश, विषम भौगोलिक परिस्थितियों में रहते हुए परेशानियों के बारे में जानने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि इस मामले का सरकार को शीघ्र संज्ञान लेना चाहिए। साथ ही सोशल मीडिया से उठे इस विवाद में फंसे प्रोफेसर डॉ भगवती प्रसाद पुरोहित से भी बातचीत की।
दरअसल, 10 जनवरी को दीपक ढौंडियाल नाम के एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक प्रोफाइल पर एक लेख अपलोड किया गया था। जिस पर लिखा था डॉ भगवती प्रसाद पुरोहित की कलम से। बता दें कि डॉ भगवती प्रसाद पुरोहित चमोली जिले के एक शिक्षक हैं। उन्होने लेख में भोटिया जनजाति की महिलाओं और बेटियों पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखा था। वहीं इस पोस्ट को 48 लोगों ने साझा किया था।
ऐसे में इस पोस्ट से भोटिया समाज आक्रोशित हो गया। और 17 जनवरी को गोपेश्वर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन जोशीमठ आपदा के कारण पुलिस ने इसी मामले में 18 फरवरी को FIR दर्ज की।
भोटिया समाज का कहना है कि एक शिक्षक समाज को रास्ता दिखाता है। और जब शिक्षक ही ऐसी अभद्र बातें लिखने लग जाएं, तो समाज कहां जाएगा। इस दौरान उन्होने कहा कि यदि शिक्षक पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इसको लेकर उन्होने 13 मार्च को विधानसभा भवन घेरने की भी योजना बनाई है।
वहीं जब शिक्षक से इस बारे में पूछताछ की गई तो, उन्होने कहा कि ‘मैंने अभी तक भोटिया जनजाति पर कुछ नहीं लिखा है। कुछ लोग जो सनातन धर्म को मिटाना चाहते हैं, हिंदू धर्मग्रंथों को जलाते हैं, उनको इस बात से चिढ़ है कि मैं अपनी पुस्तकों से सनातन धर्म को पुनर्स्थापित कर रहा हूं’।
उन्होने आगे कहा कि ‘मुझे ट्रोल कर चरित्र हनन किया जा रहा है। मुझे और मेरे परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। मैंने अपनी बात पुलिस के समक्ष रख दी है और इस संबंध में लिखित रूप से दिया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत