पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी नंबर एक में बेटे ने शराब के नशे में पूर्व सैनिक पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना शांतिपुरी नंबर-1 क्षेत्र की है। जहां पुलिस को एक युवक द्वारा पिता की हत्या करने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि परिजनों ने अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। जिस शख्स की हत्या की गई वह आर्मी से सूबेदार के पद से रिटायर था। मृतक के छोटे बेटे ने ही घटना की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी भजमन गिरि को शराब की लत है। वो रोज शराब पीकर घर आता था, और परिजनों से लड़ता था।
हालांकि अभी परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस पूछताछ में पता चला है की भजमन गिरी शराब पीने का आदि था। बृहस्पतिवार की देर रात भी वह शराब पी कर घर में झगड़ा कर रहा था।
इसी बीच बीच बचाव करने आए पिता दीवान गिरी (58) पर आरोपी भजमन गिरी ने चाकू से हमला बोला दिया। बताया जा रहा है कि सीने में धारदार हथियार के वार से दीवान गिरी घायल हो गए।

इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक बेटी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
रोते बिलखते परिजनों का पड़ोसी ढांढस बंधा रहे हैं। बेटे की शराब की लत पिता की जान ले लेगी, ऐसी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।

आनन फानन में घायल को किच्छा अस्पताल ले जाया गया जहा पर उसे मृत घोषित कर दिया। आधी रात को मृतक के छोटे बेटे अंकित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत