उत्तराखंड के मुख्यंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृह विभाग और पुलिस विभाग को होली के मद्देनजर कानून व्यवस्था पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम धामी ने प्रदेश की सीमा से सटे जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के ही निर्देश जारी किए हैं. उत्तरखंड सीएमओ की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार सीएम धामी ने डीजीपी को सभी एसएसपी के साथ इस संबंध में तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम धामी ने कहा कि पुलिस अधिकारी सुनिश्चित करें कि प्रदेश में होली पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था या अप्रिय घटना न हो। कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आसामाजिक तत्वों व संदिग्ध लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाए। पुलिस तंत्र फील्ड पर सतर्क एवं सक्रिय रहें।
वहीं टिहरी में होली के त्यौहार के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग का चेकिंग अभियान जारी है. चंबा में चेकिंग के दौरान खाद्य पदार्थों के 7 सैंपल लिए गए और नियमों की अनदेखी पर दो दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है. वहीं 3 दिनों में कुल 28 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. वहीं होली पर हुड़दंग के मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है. पुलिस विभाग की तरफ से जिला प्रभारियों को हुड़दंगियों पर नजर रखने और रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी किया गया है.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत