देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देश के सभी बड़े शहरों के लिए नियमित उड़ान का संचालन हो रहा है। प्रदेश के छोटे शहर भी हवाई सेवा से जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में पिथौरागढ़ में बनी नैनीसैनी हवाईपट्टी पर नियमित हवाई सेवा शुरू करने का प्लान है। इंतजार बस खत्म ही होने वाला है। चार मार्च से नैनीसैनी हवाई पट्टी से पंतनगर और देहरादून के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो जाएगी। एविएशन कंपनी पवनहंस यहां पर हेली सेवाओं का संचालन करेगी। होली का त्योहार करीब है। ऐसे में हेली सेवा शुरू होने से उन लोगों को बहुत फायदा होगा, जो कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंचना चाहते हैं।
करोड़ों की लागत से बनी नैनीसैनी हवाई पट्टी पर अब तक नियमित हवाई सेवा का संचालन नहीं हो सका है। वर्ष 2019 में हेरिटेज एविएशन की विमान सेवा का संचालन किया गया लेकिन वह भी नियमित नहीं हो सकी। आए दिन किसी न किसी तकनीकी समस्या के चलते विमान का संचालन बाधित रहा।
अक्तूबर 2021 में पवन हंस कंपनी की हेलिकॉप्टर सेवा का संचालन किया गया लेकिन यह भी लोगों के काम नहीं आ सकी। किराया आठ हजार होने और नियमित उड़ान नहीं होने के कारण लोगों ने इसमें जाने से परहेज ही किया। स्थानीय इंचार्ज कविंद्र ने बताया कि चार मार्च से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने की जानकारी उच्च अधिकारियों ने दी है। नैनीसैनी हवाई पट्टी पर हवाई सेवाओं का संचालन होने से सीमांत जिले के निवासियों को सुविधा मिलेगी। वो आसानी से पंतनगर और देहरादून की दूरी तय कर सकेंगे। इससे उनका समय बचेगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत