मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हरिद्वार स्थित पंतद्वीप मैदान पंहुचकर 48 वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप-2022 का द्वीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने देश के 30 राज्यों से आये खिलाड़ियों के साथ सांकेतिक रुप से कबड्डी खेलते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलकर देश का नाम रोशन करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार निरंतर खेल प्रेमियों के लिए कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ी है।

उन्होंने कहा कि जब भी वह खिलाड़ियों के बीच आते हैं गौरव की अनुभूति होती है। खिलाड़ियों के बीच आकर सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। कबड्डी रोचक खेल है, जिसे उन्होंने बाल्यकाल में काफी खेला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दूरस्त गांवों में छुपी खेल प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य कर रही है।

खेलों में पारदर्शी तरीके से प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। बच्चों में ऊर्जा का स्तर अधिक होता है, जिसे खेल में लगाकर नाम कमाने के साथ ही खेल को प्रोफेशन बना सकते हैं। कहा कि खेल में हार-जीत दो पहलू हैं जिसे हर खिलाड़ी को खुले दिल से स्वीकार करना चाहिए।
खेलों में पारदर्शी तरीके से प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। बच्चों में ऊर्जा का स्तर अधिक होता है, जिसे खेल में लगाकर नाम कमाने के साथ ही खेल को प्रोफेशन बना सकते हैं। कहा कि खेल में हार-जीत दो पहलू हैं जिसे हर खिलाड़ी को खुले दिल से स्वीकार करना चाहिए।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत