उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक भयानक हादसा हुआ है। स्कूल बस और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे में 30 से ज्यादा छात्राएं घायल हुईं हैं, जबकि दो की मौत भी हो गई है। बाल दिवस के मौके पर नानकमत्ता घूम कर वापस लौटते वक्त यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच घायल छात्राओं काे रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में एक महिला और एक छात्रा की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार, सात शिक्षक समेत 58 लोगों से भरी बस शाम करीब साढ़े चार बजे नानकमत्ता से लौट रही थी। इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रहे एक ट्रक से बस की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर होते ही बस तेजी से सड़क पर पलट पड़ी।
बस के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई। बच्चे बचाओ बचाओ चिल्लाने लगे। तभी वहां लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। पहले लोगों ने वहां से बच्चों को निकालाना शुरू किया।
इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर लहूलुहान बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत