उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। केदारनाथ, बदरीनाथ सहित पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी हुई है। पारा गिरने से ठिठुरन बढ़ गई है। बदरीनाथ धाम में एक बार फिर जोरदार हिमपात हो रहा है। सोमवार को बदरी पुरी में चारों ओर बर्फ ही बर्फ दिखी। श्रद्धालुओं ने भारी हिमपात के बीच भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए।
19 नवंबर को बदरीनाथ के कपाट बंद होंगे। शीतकाल के मौसम में सोमवार को सुबह 9 बजे से ही धाम में भारी हिमपात हो रहा है। जिसके चलते धाम में लगभग आधा फिट तक बर्फ जम चुकी है और हिमपात जारी है। वही दूसरी ओर धाम में पहुंचे श्रद्धालु भी इस वर्ष में दूसरी बार हुई ब़र्फबारी का दीदार कर काफी खुश दिख रहे हैं।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम में अभी तक 17 लाख 34 हजार 561 तीर्थयात्री बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं। मंगलवार को धाम में पूजा-अर्चना के बाद पहले विधि-विधान से गणेश मंदिर के कपाट बंद होंगे।
इसके बाद आदि केदारेश्वर और लक्ष्मी मंदिर के कपाट बंद होंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने पर योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर और नृसिंह मंदिर जोशीमठ में बदरीनाथ की शीतकालीन पूजाएं होंगी। दूसरी ओर प्रभारी अधिकारी चंदन बनकोटी ने बताया कि जनभावना व आस्था को ध्यान में रखते हुए 19 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन स्थानीय श्रद्धालु भी कपाट बंद होने के दौरान बदरीनाथ के दर्शन कर सकेंगे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत