उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। मामला का खुलासा होते ही देहरादून पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। सीएम के फ्लीट को भटकाने पर नेहरू कॉलोनी इंस्पेक्टर सस्पेंड कर दिया गया। शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी को इगास के कार्यक्रम के लिए दून विश्वविद्यालय के पास जाना था। नियमानुसार स्थानीय थाना पुलिस को काफिले को एस्कॉर्ट करना होता है ।
पुलिस ने देहरादून के रिस्पना पुल से नेहरू कॉलोनी थाने की फ्लीट ने रिसीव किया। लेकिन, यहां दून विश्व विद्यालय चौक पर फ्लीट दूसरे रास्ते पर चली गई। रास्ता भटकने की वजह से फ्लीट को वापस मोड़ना पड़ा।
सूत्रों की बात मानें तो इसी चौक पर फ्लीट दो बार घूम गई। कार्यक्रम में पहुंचने में भी सीएम धामी को देरी भी हुई। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी को सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय एवं शासन की शिकायत पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने यह आदेश कर दिया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत