विकासनगर में एक कार शक्ति नहर में गिर गई। कार में दो लोग सवार थे, जिसमें से एक सवार को सकुशल बचा लिया गया। वहीं दूसरा कार सवार अभी भी लापता है। लापता की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक विकासनगर कोतवाली के अंतर्गत बीमा वाला में शक्ति नगर में एक कार गिर गई। कार में दो लोग जसविंदर सैनी और राशिद सवार थे। एसडीआरएफ की टीम कार में सवार व्यक्तियों को बचाने के लिए मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया।
सुबह करीब साढ़े आठ बजे भीमावाला गांव के निकट उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में समा गई। जिस पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जसविंदर को स्थानीय लोगों से रस्से के सहारे नहर से बाहर निकाला, लेकिन राशिद का कुछ पता नहीं चल सका है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत