मामूली विवाद को लेकर शहर की पॉश कालोनी मेट्रोपोलिस में बिलासपुर निवासी एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दीपावली की रात हुए इस हत्याकांड के बाद कॉलोनी में दहशत है। मृतक के भाई ने दो भाइयों समेत छह लोगों को नामजद करते हुए पंतनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात बिलासपुर (यूपी) निवासी 23 वर्षीय दलजीत सिंह मेट्रोपोलिस कालोनी में अपने दोस्त के यहां दिवाली मनाने आया हुआ था। बताया जा रहा है कि पटाखे फोड़ने के दौरान उनका रॉकेट पड़ोस में रहने वाले एक इंस्टीटयूट संचालक के फ्लैट में जा गिरा। आरोप है कि इससे भड़के संचालक ने भी उनके फ्लैट की ओर आतिशबाजी शुरू कर दी।
दोनों तरफ से खूब आतिशबाजी की गई। विवाद बढ़ने पर संचालक ने फोन पर अपने साथियों को बुला लिया। आरोप है कि रात करीब साढ़े 11 बजे दलजीत स्कूटी से अपने घर बिलासपुर के लिए निकल रहा था, तभी गेट पर कार सवार लोगों ने उसे रोककर मारपीट की और रिवॉल्वर से कई राउंड फायरिंग भी की।आरोप है कि इसी बीच गुरवीर ने पिस्टल से दलजीत को गोली मार दी।दलजीत को तत्काल मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। राममूर्ति अस्पताल भोजीपुरा बरेली ले जाने पर डॉक्टरों ने दलजीत को मृत घोषित कर दिया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत