पौड़ी और नैनीताल में आज को अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने पहली बार रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में भी बहुत अधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
भूस्खलन (Landslide) को लेकर सतर्क रहने की सलाह
अमरनाथ में बादल फटने की घटना पर उत्तराखंड में भी अलर्ट
अमरनाथ में बादल फटने की घटना को देखते हुए उत्तराखंड में भी शासन सतर्क हो गया है। राज्य में अगले तीन दिन भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए शासन ने अलर्ट जारी किया है। अपर सचिव आपदा प्रबंधन आनंद श्रीवास्तव के अनुसार सभी जिलों के जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है।
उधर, राजधानी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसरों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। डीएम ने आपदा प्रबंधन से जुडे़ अफसरों संग बैठक कर जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत