अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा है. एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने एबीपी न्यूज से कहा कि हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ एसडीआरपी और अन्य सहयोगी एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है. मौके पर राहत बचाव का काम जारी है. तीर्थयात्रियों के कई टेंटों में नुकसान की भी खबर है. बताया जा रहा है कि आज शाम करीब 5:30 बजे बादल फटा है इस त्रासदी में अभी तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। 48 के करीब श्रद्धालु लापता हैं। सेना सहित विभिन्न बचाव दल राहत कार्य में जुटे हुए हैं।
जिस किसी ने भी यह मंजर देखा है, वे उसे भूल नहीं पा रहा है। हेदराबाद से आए श्रद्धालु यशस यादव ने बताया कि वर्षा के बीच श्रद्धालु बम-बम भोले का जयघोष लगाते हुए हिमलिंग के दर्शनों के लिए गुफा की ओर बढ़ रहे थे। गुफा के पास से भागो-भागो की आवाजें सुनाई देने लगी। पवित्र गुफा व नीचे बने आधार शिविर में बिजली बंद हो गई। झांक कर देखा तो गुफा के निकट पानी का तेज बहाव आ रहा था। हर कोई ईधर-ऊधर भागता नजर आया। हर किसी की जुबां पर भोले शंकर का नाम था और यह विश्वास था कि भोले किसी के साथ बुरा नहीं होने देंगे।
पलक झपकते ही एनडीआरएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस व केंद्रीय सुरक्षाबलों की टीमें हरकत में आ गई।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत