उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बारिश और ओलावृष्टि से पहाड़ों में गर्मी से राहत मिली। हालांकि, मैदानों में चटख धूप खिलने और लू चलने के कारण भीषण गर्मी बरकरार है। कुमाऊं में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाओं के साथ बौछारें पड़ीं।
मौसम विभाग ने रविवार 01 मई को प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक, जबकि इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवा चलने की संभावना है। जबकि, तीन मई को प्रदेश के पांच जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
प्रमुख नगरों का तापमान
देहरादून- 37.6- 19.4
पंतनगर- 38.6-17.2
रुड़की- 38.5- 19.0
हरिद्वार- 38.3-19.1
कोटद्वार- 38.4- 18.7
मुक्तेश्वर- 26.0-14.2
नई टिहरी- 25.0- 16.0
उत्तरकाशी- 28.9- 15.8
मसूरी- 24.3- 14.1
नैनीताल- 27.9- 14.4
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत