हनुमान चालीसा का पाठ कर लौट रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर काठगोदाम थाना क्षेत्र के शीशमहल में अन्य समुदाय के लोगों ने शनिवार रात हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने हमलावरों को पकड़ लिया। कुछ देर बाद ही हमलावरों के करीब 50-60 साथी वहां आ धमके। इन लोगों ने पथराव कर दोनों साथियों को छुड़ा लिया।
काठगोदाम थाने में मौजूद लोगों ने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ कर घर लौट रहे युवक हनुमान गढ़ी के पास गन्ने का जूस पीने के लिए रुक गए थे। उसी दौरान वहां करीब 6-7 बाइकों से बड़ी संख्या में समुदा विशेष के लोग पहुंचे और तीनों युवकों के गले में भगवा गमछा पड़ा देख बजरंग दल का सदस्य होने के बारे में पूछा और अचानक हमला कर दिया।
शोर सुनकर लोग वहां जुटे लोगों ने हमलावरों में से तीन को पकड़ लिया और हमलावर वहां से भाग गए। इसके करीब 10-15 मिनट बाद ही हमलावरों के करीब 50-60 साथी शीशमहल चौराहे पर आ धमके। ये लोग तमंचा, धारदार हथियार, लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे थे और स्थानीय लोगों पर पथराव कर अपने दो साथियों को छुड़ा लिया। एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक ने बताया कि पुलिस ने तीन लोग हिरासत में लिये हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत