यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग में भारत देश के लोग भी फंसे हुए है। जिनको भारत देश वापस लाने का प्रयास लगातार जारी है। लेकिन वहीं इन सबके बीच उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पुष्कर सिंह धामी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले कई दिनों से चल रहा तनाव अब युद्ध की शक्ल ले चुका है। जिसमें देश के साथ ही उत्तराखंड के भी कई छात्र और स्वजन फंस गए है। इन सबके बीच आज की तारीख तक भी प्रदेश की धामी सरकार आधिकारिक आंकड़ा नहीं जारी कर पाई है कि आखिर उत्तराखंड राज्य के कितने लोग यूक्रेन में फंसे हैं या मौजूद है। शासन के अधिकारी एक पत्र जारी करते है, जिसमें डीएम और एसएसपी के माध्यम से जनता से यूक्रेन में फंसे परिजनों की डिटेल सरकार को उपलब्ध कराने को कहा गया है। जबकि सरकार को चाहिए था कि तत्काल जनपदवार यूक्रेन में मौजूद उत्तराखंड वासियों की सूची तैयार कर केंद्र सरकार से मदद मांगने का काम किया जाता।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत