उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। आज इन दोनों सीटों के परिणाम आएंगे।
दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में उठे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होने वाला है। 8 बजे से दोनों विधानसभाओं में मतगणना शुरू हो चुकी है। बद्रीनस्थ विधानसभा में कांग्रेस तो मंगलौर में बसपा बढ़त बनाए हुए है।

मंगलौर सीट पर पांचवें चरण की मतगणना पूरी हो चुकी है। यहां पर कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है। कांग्रेस उम्मीदवार 7385 वोटों से आगे हैं। काजी निजामुद्दीन को कुल 21150 वोट मिले हैं जबकि बसपा को मिले 13765 वोट।
बदरीनाथ सीट पर भी पांचवे चरण में कांग्रेस आगे है, यहाँ पर लखपत बुटोला को 1582 वोट मिले हैं जबकि राजेंद्र भंडारी को 1066 वोट मिले।

More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत