Himalaya sandesh

No.1 News Portal of Uttarakhand

Terrorist Attack In Reasi: शिवखोड़ी से कटरा लौट रही श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों का हमला।


जम्मू के रियासी में शिवखोड़ी से कटरा लौट रही श्रद्धालुओं की बस पर घात लगाए बैठे आतंकियों ने हमला कर दिया। ये बस जैसे ही रियासी पहुंची आतंकी बीच सड़क पर खड़े होकर गोलियां बरसाने लगे। आतंकियों की एक गोली ड्राइवर को लगी। गोली लगने के बाद ड्राइवर विजय कुमार के शरीर से खून बहने लगा। गोली लगने के बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी। ड्राइवर ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए गोलीबारी का निशाना बनने के बावजूद चालक बस को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया। लेकिन बस सड़क से उतरकर गहरी खाई में गिर गई। दुखद बात यह है कि अब तक ड्राइवर और कंडक्टर समेत नौ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

इस हमले ने लोगों के दिल से वह वहम भी निकाल दिया है कि आतंकी यहां आने वाले यात्रियों या पर्यटकों को कभी निशाना नहीं बना सकते। इस घटना से आतंकियों के मजबूत नेटवर्क और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

इस घटना में घायल दिल्ली की यात्री भवानी सिंह ने बताया कि कटड़ा में छोटे-छोटे समूह में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मिलकर इस बस को कटड़ा से शिवखोड़ी आने-जाने के लिए लिया था। हंसी-खुशी और पूरे भक्तिभाव से भोलेनाथ के दर्शन कर वे वापस कटड़ा की तरफ रवाना हुए थे।

अचानक से एक स्थान पर पहुंचने पर बस के शीशे टूटने और भीतर बैठे यात्रियों को गोलियां लगने से उनकी चीख-पुकार मच गई। इसी बीच बस में बैठे कुछ लोग चिल्लाकर झुकने के लिए कहने लगे।

एसएसपी ने दी ये जानकारी

एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि शिव खोरी से कटरा जा रही यात्री बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। गोलीबारी के कारण चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में गिर गई। परिणामस्वरूप,इस घटना में 33 लोग घायल हो गए। एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने कहा कि शिव खोरी मंदिर को सुरक्षित कर लिया गया है तथा क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया गया है।

About The Author


Contact Details

Editor in Chief:-Satish Chand
Publish from:-kaulagarh road Garhi cantt Dehradun Uttarakhand
Phone:-+91 7830601534
Email:-
[email protected]

Website:- www.himalayasandesh.com