उत्तराखंड के सांसद अजय टम्टा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट में जगह मिल सकती है। वह प्रधानमंत्री आवास में आयोजित बैठक में अजय टम्टा भी मौजूद रहे। इससे यह संंभावना प्रबल हो गई है।

इन लोकसभा चुनावों में उन्होंने अल्मोड़ा संसदीय सीट पर जीत दर्ज की थी। इस सीट पर वह लगातार तीसरी बार विजय रहे थे। वहीं केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर उन्होंने अपनी संसदीय सीट की जनता का आभार जताया है।
इससे पहले अजय टम्टा 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जीत हासिल कर चुके हैं। दोनों बार अजय टम्टा ने प्रदीप टम्टा को हराया। अजय टम्टा सरल स्वभाव और ईमानदार छवि के नेता माने जाते हैं। उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमांउ से ठाकुर हैं।
जबकि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ब्राह्रमण गढ़वाल से हैं। ऐसे में पार्टी ने सियासी समीकरणों को साधते हुए अजय टम्टा को दलित कोटे से मंत्री बनाया है। हालांकि अजय टम्टा को राज्य मंत्री या स्वतंत्र प्रभार मिलता है। इसके लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत