घटना मंगलवार की है। मृतका की पहचान अर्चना (63) पत्नी स्व. उमाकांत निवासी ज्वालापुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला के परिजन गंगा स्नान के लिए गए हुए थे। घर में बुजुर्ग महिला अकेली थी। उस दौरान हत्यारोपित ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग महिला के सिर पर भारी वस्तु से वार कर हत्या कर दी गई है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथमदृष्टया चोरी की घटना नहीं दिख रही है। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत