नैनीताल के रामनगर में 11वीं की छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा के पेट में अचानक से दर्द होने लगा। जिसके बाद परिजन छात्रा को अस्पताल ले गए। जहां पता चला कि छात्रा को प्रसव पीड़ा हो रही है। ये सुनकर परिजन हैरान हो गए।
छात्रा से पूछने पर उसने परिजनों को बताया कि उसका लंबे समय से 24 वर्षीय युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक ने छात्रा को शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर दुष्कर्म और पॉक्सो में केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा (17 वर्ष) को पेट दर्द की शिकायत पर परिजन अस्पताल ले गए। छात्रा ने बेटे को जन्म दिया।
जच्चा के नाबालिग होने पर अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार छात्रा का क्षेत्र के 24 वर्षीय युवक से प्रेम प्रसंग है, वह रिजॉर्ट में काम करता है। कोतवाली के एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी पर दुष्कर्म व पॉक्सो में केस दर्ज किया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत