हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पौड़ी, देहरादून और नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे का येलो अलर्ट है। देहरादून सहित प्रदेश की ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिछले दो दिनों से कोहरे में कुछ कमी आई है। दिन के समय धूप निकलने से तापमान में वृद्धि हुई है और दिन के समय ठंड से राहत मिल रही है लेकिन सुबह शाम ठिठुरन वाली ठंड बरकरार है। उत्तराखंड में मौसम शुष्क है और पर्वतीय क्षेत्रों में भी धूप खिल रही है।
मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप बना हुआ है जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त है और तापमान भी लुढ़क रहा है। ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है। देहरादून, काशीपुर, रुद्रपुर, विकास नगर और रुड़की में कोहरे के कारण सुबह शाम हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। पर्वतीय इलाकों में सूखी ठंड के कारण पाला गिरना भी बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से लोगों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, 17 और 18 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश के आसार हैं। तीन हजार मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि मैदानों में कोहरे की वजह से सर्दी ज्यादा रहेगी और तापमान नीचे गिरेगा।
वहीं पहाड़ी इलाकों में पाला पड़ने से सड़कों पर फिसलन हो सकती है। लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा सुबह और शाम के समय रह सकता है। उधर, कुमाऊं के मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
नैनीताल और हल्द्वानी में मौसम लगभग एक जैसा रहा। दोनों ही जगह पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगभग एक समान दर्ज किया गया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत